उदयपुर. लेकसिटी में इन दिनों पर्यटकों की बहार आई हुई है. रोप-वे, झीलों के किनारे ऊंट की सवारी और नावों का सफर करते और अपनी बारी का इंतज़ार करते पर्यटकों को देखा जा सकता है. udaipur की फतह सागर किनारे बातें करना भरी हुई झीलों को देखने का आनंद लेना भी उन्हें काफी सुहा रहा है. दिन भर शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति रहती है. कहीं गाइड उन्हें समझाते दिखाई देते हैं तो कहीं लपके भी उन्हें लपकने की तलाश में दिखाई देते है.
दूध तलाई, सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, मोती मगरी सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटक ही पर्यटक दिखाई दिए. पर्यटकों को देख कर ट्रेवल एजेंट्स के चेहरों पर भी खुशी छाई हुई है. द ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ उदयपुर के सचिव हिमांशु शर्मा ने बताया कि पर्यटकों को देख कर हर किसी के चेहरे पर खुशी छाई है. यहाँ का कारोबार पर्यटन पर ही निर्भर करता है.
udaipurnews
udaipur news