संतोष व हेमलता की स्मृति में लगे आयुर्वेद शिविर में उमड़े लोग
Udaipur. राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में ‘श्रद्धांजलि चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला’ में स्व. संतोषदेवी मेहता एवं स्व. हेमलता मेहता की पुण्यस्मृति में शनिवार को लगे अम्लपित्त (एसिडीटी) निवारण शिविर में डायबिटीज व हीमोग्लोबिन की निःशुल्क जांच भी की गई।
शिविर का उद्घाटन वर्धमान मेहता एवं मनोहरसिंह मेहता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर प्रातः 9 से 12 तक लगाया गया। चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि मनुष्य भारतीय जीवनशैली भूलकर आधुनिक जीवनशैली अपना रहा है व अत्यधिक मानसिक तनाव के कारण लोगो में एसिडिटी रोग पनप रहा है। समय रहते इसका इलाज नही कराया जाता तो भंयकर परिणाम सामने आते है। भारतीय जीवनशैली अपनाकर एवं मानसिक तनाव कम कर एसिडीटी व डायबिटीज रोग से बचा जा सकता है। शिविर में 226 मरीजों ने एसिडीटी, डायबिटीज एवं हीमोग्लोबीन की जांच करवाई एवं परामर्श लिया। रोगियों को एसिडिटी की निशुल्क दवाएं वर्धमान मेहता एवं मनोहरसिंह मेहता परिवार की ओर से वितरित की गई। शिविर में डॉ. राजीव भट्ट, डॉ. सुहास अग्रवाल, डॉ. विष्णु कुमार बंशीवाल रुक्मिणी परमार, अमृतलाल परमार, नर्स इन्दिरा डामोर, शंकरलाल मीणा, रामसिंह ठाकुर ने सेवाएं दी।