दुल्हन की तरह सजा रथयात्रा मार्ग
Udaipur. भगवान जगन्नाथ स्वामी के नगर भ्रमण के दौरान भक्त गण स्वागत और दर्शनार्थ आतुर हैं। शहर भर में रथयात्रा के मार्ग को भव्य रूप से सजाया गया है। स्वागत द्वार लगाए गए हैं तो कहीं भव्य रोशनी की गई है।
सोमवार देर शाम रथ जगदीश मंदिर से नीचे जगदीश चौक में उतारा गया। फिर रथ के पुर्जों को जोड़कर रथ तैयार किया गया। रथ समिति की ओर से जगदीश चौक में शाम को भजन संध्या़ का आयोजन हुआ। इस बार रथयात्रा में आकर्षण का केन्द्र 21 हजार दीयों से महाआरती रहेगी। यह आरती आरएमवी चौराहे से कालाजी गोराजी तक की जाएगी। भगवान के रथ को आरएमवी चौराहे पर स्था पित किया जाएगा जहां गुलाब की पंखुडि़यों से आरती की जाएगी।
बुधवार दोपहर जगदीश मंदिर में पारंपरिक रथयात्रा निकाली जाएगी। फिर ठाकुरजी की छवि को रजत रथ में विराजित कर पुष्परवर्षा व जयकारों के साथ नगर भ्रमण को रवाना होंगे। यहां मेवाड़ सेना की ओर से 101 किलो पुष्पों की वर्षा कर स्वा गत किया जाएगा वहीं मेवाड़ प्रताप दल की ओर से 21 बंदूकों की सलामी दी जाएगी। रथयात्रा में भक्त रथ को खींचेंगे। रथयात्रा घंटाघर, बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, भूपालवाड़ी, तीज का चौक, मंडी, झीनीरेत, आरएमवी, कालाजी गोराजी, रंग निवास, भट्टियानी चोहट्टा होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी।