Udaipur. नगर निगम की महापौर रजनी डांगी ने आमजन से कहा है कि जनता गुमराह न हो। किसी कंसलटेंट को पट्टे के लिए पैसे नहीं दें। निगम खुद यह कार्य कर रहा है। कोई एजेंसी नियुक्त नहीं की गई है। उन्होंने ये अपील तब की जब उन्हें शिकायत मिली थी कि कंसलटेंट पत्रावलियों के निस्तारण एवं नक्शों के लिएराशि की मांग कर रहे हैं।
आयुक्त को विज्ञप्ति एवं आम सूचना जारी करने के लिए निर्देशित भी कर दिया गया है। प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012-13 के अन्तर्गत कच्ची बस्तियों में 15 अगस्त 2009 से पूर्व निवासरत परिवारों को मकानों के पट्टे देने के संबंध में शुक्रवार को एम्पावर्ड कमेटी के सदस्यों ने मौका मुआयना किया। एम्पावर्ड कमेटी की अध्यक्ष रजनी डांगी एवं क्षेत्रीय पार्षद चन्दा टेलर के साथ सदस्यों ने शान्तिनगर कच्ची बस्ती में 23 और पानेरियों की मादडी स्थित कृष्णा कालोनी में 7 मौके देखे।