Udaipur. आईपीएस (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) प्रसन्न कुमार खमेसरा ने महिलाओं का आव्हान किया कि वे समाज से बुराईयों से मुक्ति दिलानें के लिए कार्य करें। यदि महिलाएं अभिप्रेरित होकर समाज सेवा करें तो समाज में क्रान्ति आ सकती है।
वे कल लायन्स क्लब उदयपुर नीलाजंना के द इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजिनियर्स के सभागार में आयोजित पदस्थापना समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। समारोह के मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल श्याम एस.सिंघवी ने कहा कि महिलाएं सेवा कार्य कम करें लेकिन गुणवत्ता युक्त करें ताकि समाज पर उसका व्यापक प्रभाव पड़े। सेवा कार्य का स्वरूप क्या हो, उन्हें कब,कैसे,कितना करना चाहिए, इस पर मनन करना चाहिए। काम जो भी करें उसे एक सौ प्रतिशत तक पूर्ण रूप से करें।
इन्होंने ली शपथ- पदस्थापना अधिकारी मल्टीपल कौन्सिल के पूर्व चेयरमेन व पदस्थापना अधिकारी अरविन्द शर्मा ने कहा कि समाज सेवा करने से पूर्व हमें अपनी कमियों को ढूंढना होगा,तभी वह समाज सेवा सार्थक होगी। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिता सुराणा, सचिव आशा कोठारी,मोनिका कोठारी, हेमलता मेहता, अनिता नाहर, मंजू फत्तावत, प्रियंका तलेसरा, प्रणिता तलेसरा, विजयलक्ष्मी बिष्ट, रेखा जैन, ऋतु मारू, शशि कंठालिया, कल्पना बोहरा, संतोष मेहता, पूनम भदादा, सोनल सिंघवी, शान्ता किसनानी, मंजूलता मेहता, विभा कोठारी, मधु सुराणा, नीता खोखावत को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया।
समारोह में वर्ष 2012-13 का सत्र समापन समारोह भी आयेाजित किया गया। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष आभा लोढ़ा ने 13 सेवा सहयोगियों को लायन अरविन्द शर्मा के हाथों सम्मानित कराया। श्याम एस.सिंघवी ने तीन नयी सदस्याओं प्रेरणा कोठारी, मंजू कावडिय़ा व अंजू सिंघवी को शपथ दिलायी। लायनवाद में 20 वर्ष पूर्ण करने वाली सदस्या प्रणिता तलेसरा को लायन्स क्लब इन्टरनेशनल की ओर से पिन प्रदान की गई।
नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिता सुराणा ने उत्तराखंड त्रासदी के लिए 11 हजार रूपयें मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की। सुराणा ने कहा कि इस सत्र में समाज सेवा के हर क्षेत्र को छूने का प्रयास किया जाएगा ताकि कोई भी जरूरतमंद सेवा से अछूता न रहे। प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन आभा लोढ़ा ने दिया। कल्पना बोहरा ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की। संचालन रेखा जैन ने किया।