उप सरपंच ने ली टेबलेट दिलाने की ज़िम्मेदारी
Udaipur. राज्य सरकार की योजना के तहत होनहार विद्यार्थियों को टेबलेट पीसी पाने में प्रक्रियागत अड़चनें आ रही हैं। मूल निवास प्रमाण-पत्र के अभाव में उनका खाता नहीं खुल रहा और सरकार से मिले चेक ज्यों-के-त्यों धरे हैं।
गोगुन्दा पंचायत समिति की मोड़ी ग्राम पंचायत के वॉर्ड 9 व 10 की संयुक्त वार्ड सभा में ये मुद्दा सामने आया। योजना के तहत प्रत्येक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठवीं कक्षा की परीक्षा में द्वितीय से ग्यारहवां स्थान प्राप्त करने वाले 10 विद्यार्थियों को टेबलेट पीसी ख़रीदने के लिए छह-छह हज़ार रुपए के चेक दिए गए। वणी के उच्च प्राथमिक विद्यालय की तीन छात्रायें चैक का उपयोग नहीं कर पा रहीं क्योंकि उनके पास मूल निवास प्रमाण-पत्र नहीं है, इस कारण बैंक में उनका खाता नहीं खुल पा रहा है। वॉर्ड सभा में उन तीन में से एक छात्रा मीरा को बुलाकर तस्दीक भी की गई। उपसरपंच प्रहलाद सिंह ने ग्राम पंचायत से मूल निवास प्रमाण-पत्र दिलाने की ज़िम्मेदारी ली, जिसके बाद खाता खुलवाकर छात्राएं चेक जमा कर पायेंगी। विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सोहन सिंह ने कहा कि चेक वितरण की पूर्व सूचना समिति को दी जानी चाहिए।
प्रस्तावों में मोहल्लों में सी.सी. रोड, विद्यालय आने वाले विभिन्न मार्गों को पक्का करना, उच्च प्राथमिक विद्यालय, उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं आँगनवाड़ी की चारदीवारी निर्माण, विद्यालय व आँगनवाड़ी के पास भूमि समतलीकरण कर खेल का मैदान बनाना, श्मशान पर टिन-शेड व हैण्डपम्प, पनघट योजना में पेयजल व्यवस्था करना, सरस डेयरी भवन के निर्माण हेतु पंचायत द्वारा निःशुल्क पट्टा देने सहित 20 से अधिक प्रस्ताव लिये गये। वॉर्ड सभा के अन्त में कार्यवाही व प्रस्ताव पढ़कर सुनाये गए, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित करते हुए वॉर्डवासियों ने हस्ताक्षर किए।