Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज ‘‘ग्रीन उदयपुर-क्लीन उदयपुर’’ के तहत ‘एक परिवार-एक पौधा’ अभियान में जनता को नि:शुल्क पौधों का वितरण इस संकल्प के साथ किया कि वे उन पौधों के वृक्ष बनने तक सार-संभाल करेंगे।
दूसरे चरण के तहत शहर के चार स्थानों पर लगभग तीन हजार पौधों का वितरण किया गया। इस अभियान में जनता का उत्साह देखते ही बन रहा था। क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया नगर कि विभिन्न चौराहों दुगार्नसरी, सेवाश्रम, देवेन्द्र धाम व फतहपुरा चौराहे पर प्रति व्यक्ति एक पौधा योजनान्तर्गत जनता को पीपल, पपीता, मीठा नीम, शीशम, तुलसी सहित विभिन्न किस्मों के पौधे प्रदान किये गये।
पर्यावरण समिति चेयरमैन डॉ. यशवन्त कोठारी ने जनता को बताया कि वे निर्धारित स्थान पर पौधे लगाने के लिए कम से कम आवश्यकतानुसार गढ़ा खोदें ताकि उसका पर्याप्त संरक्षण हो सके। सहायक प्रांतपाल नक्षत्र तलेसरा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में पौधा वितरण एक महत्वपूर्ण एंव प्रथम कड़ी है। उन्होनें बताया कि पयार्वरण संरक्षण को लेकर अब जनता धीरे-धीरे जागरूक होने लगी है लेकिन जब तक इसे महाअभियान का रूप नहीं दिया जाएगा तब तक पर्यावरण संरक्षण की सफलता पूर्ण नहीं होगी। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, कार्यक्रम कमेटी चेयरमेन रमेश चौधरी,सचिव सुरेन्द्र जैन,तेजसिंह मोदी, अध्यक्ष मनोनीत गजेन्द्र जोधावत,मुनीष गोयल, मानिक नाहर,नरेश चन्द्र बंसल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।