मोबाईल रिपेयरिंग व डाटा एन्ट्री प्रशिक्षण का समापन
Udaipur. कम्युनिटी डवलपमेंट थ्रू पॉलिटेक्निक स्कीम के तहत डाटा एन्ट्री ऑपरेटर व फोन व मोबाईल रिपेयरिंग के छह माह पूर्व प्रारम्भ तकनीकी निशुल्क रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ।
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य अनिल मेहता ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि हाथ से कार्य करने व हुनर को अधिक विकसित कर मेहनत, लग्न व ईमानदारी से कार्य करने पर ही समस्त सफलताओं को अर्जित किया जा सकता है। मेहता ने कहा कि इस प्रकार के निशुल्क पाठ्यक्रमों मे किशोर व युवा वर्ग भाग लेकर स्वरोजगार व नौकरी अर्जित कर सकते हैं।
स्कीम के समन्वयक योगेश दशोरा ने प्रशिक्षणार्थियों से अर्जित दक्षता को निरन्तर सुधारने व परिष्कृत करने का आग्रह किया। सलाहकार सुधीर कुमावत ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रषिक्षाणार्थियों को विषय संबंधित सैद्धान्तिक व प्रायोगिक कार्य के साथ साथ व्यापार, उद्यमिता विकास प्रबधन पर भी विशेष व्याख्यान कराये गए। उन्हें अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार, बैंकों व अन्य एजेंसियों द्वारा दिए जाने वाले लोन व आर्थिक सहायता के बारे मे भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षक निलेश सोलंकी, अशोक जैन, उमाशंकर जोशी, मधु बोर्दिया व प्रशिक्षणार्थियों ने भी विचार व्याक्ते किए। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षाणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गए।