यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में हुआ युवाओं का भावभीना स्वागत
Udaipur. लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के तहत उदयपुर में पहली बार संस्कृति आदान-प्रदान हेतु आयोजित यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत उदयपुर आये 7 देशों के 12 युवा सदस्यों का कल लायन्स क्लब उदयपुर की ओर से लायन्स सेवा सदन में भावभीना स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत इन युवाओं ने उदयपुर यात्रा को अविस्मरणीय बताया।
यूथ एक्सचेंज चेयरमेन चित्रा चौधरी के नेतृत्व में मुबंई की 15 दिनों की यात्रा के उदयपुर आये इन युवाओं का रेलवे स्टेशन पर पार परिक मेवाड़ी तरीके से शानदार स्वागत किया गया। जर्मनी, स्वीट्जरलैण्ड,लंदन,टर्की,मेक्सिको,नीदरलैण्ड व पौलेण्ड से आये इन युवाओं ने तीन दिन की उदयपुर यात्रा के दौरान इन्होनें राणकपुर,कुभलगढ़,उदयपुर के एतिहासिक स्थल सहित अनेक स्थानों के ा्रमण के पश्चात इन्होनें उदयपुर की यात्रा को अविस्मरणीय बताया।
चित्रा चौधरी ने उप प्रांतपाल प्रथम अनिल नाहर को सर्टिफिकेट व पिन , लायन्स क्लब उदयपुर के अध्यक्ष एन.एनअग्रवाल को पिन तथा लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव की रेणु चौधरी,लायन्स क्लब लेकसिटी, लायन्स क्लब एलिट, लायन्स क्लब महारणा को अपने डिस्ट्रिक्ट का लैग प्रदान किया। क्लब की ओर से अनिल नाहर,अध्यक्ष एन.एन.अग्रवाल,सचिव रविन्द्र सिंह चौहान,कोषाध्यक्ष श्ंाकरलाल काबरा ने सभी सदस्यों का माल्यार्पण कर स्मृतिचिन्ह प्रदान किये।