बीएसएल समूह के अध्यक्ष एल. एन. झुन्झुनुवाला करेंगे उदघाटन
Udaipur. पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रबन्ध अध्ययन संकाय द्वारा ’प्रबन्ध में नैतिकता एवं भारतीय लोकाचार’ पर शनिवार को प्रस्ता्वित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उदघाटन बीएसएल समूह के अध्यक्ष एल. एन. झुन्झुनुवाला करेंगे।
संगोष्ठी में देशभर से प्रबन्ध में नैतिकता व भारतीय लोकाचार के 300 विशेषज्ञ भाग लेंगे और चिन्मय मिशन के स्वामी चिद्रूपानन्द मुख्य वक्ता होंगे। आयोजन सचिव डॉ़ पुष्पकान्त शाकद्धीपी ने बताया कि संगोष्ठी में प्रबन्धन में नैतिकता, आध्यात्मिक मूल्य और कार्यजीवन, नैतिक मानक और कॉर्पोरेट प्रशासन, नैतिकता पूर्ण प्रबन्धन में व्यवहारिक अनुभव तथा नैतिकता पूर्ण कार्यान्वयन आदि विषयों पर टेक्निकल सत्र होंगे। पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में झारखण्ड, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, केरल, अंडमान निकोबार आदि सभी प्रदेशों से बड़ी संख्या में शोध पत्र प्राप्त हुए हैं। इसके माध्यम से पेसिफिक विश्वविद्यालय के नेशनल वर्किंग ग्रुप एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली के साथ मिलकर एक साझा मंच तैयार करने का प्रयास किया है। संगोष्ठी को वृहद मंच बनाने हेतु शोध पत्रों को अंग्रेजी, हिन्दी व संस्कृत भाषाओं में प्रस्तुत किया जाएगा। दो दिन चलने वाली इस संगोष्ठी का समापन समारोह 28 जुलाई को होगा, जिसके मुख्य अतिथि रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर स्वामी आत्मप्रियानन्द होंगे।