सांसद ताराचंद भगोरा मिले केन्द्रीय रेल मंत्री से
Udaipur. राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र बांसवाड़ा-डूंगरपुर क्षेत्र के सांसद ताराचन्द भगोरा ने केंद्रीय रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे से नई दिल्ली में भेंट कर उदयपुर को अहमदाबाद और बांसवाड़ा से पहली बार रेल लाइन से जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी डूंगरपुर-रतलाम रेल लाइनों के काम में गति लाने का आग्रह किया।
भगोरा ने बताया कि विश्व पर्यटन मानचित्र पर अहम स्थान रखने वाली झीलों की नगरी उदयपुर को अहमदाबाद से जोड़ने के लिए वर्तमान मीटर गेज लाईन को ब्रॉडगेज में बदलने के लिए हाथ में लिए जाने वाले आमान परिवर्तन के काम को भी तेज गति से चलवाने की जरूरत है। उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद बड़ी लाईन का काम वाया डूंगरपुर-हिम्मतनगर किया जाना है। इसके पूरा होने से लेकसिटी उदयपुर अहमदाबाद-मुम्बई जैसे महानगरों से सीधे जुड़ जाएगी और आदिवासी बहुल दक्षिण राजस्थान के लोगों को कम समय में देश के प्रमुख शहरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। साथ ही सैन्यज दृष्टि से भी यह एक बेहतर वैकल्पिक मार्ग साबित हो सकेगा।
उन्होंिने बताया कि डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल लाईन का शिलान्यास गत वर्ष राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया था। उन्होंने बताया कि आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा में रेल का सपना पूरा करने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना का कार्य अपेक्षित गति से नहीं चल रहा है, जबकि इसे वर्ष 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल से राजस्थान सरकार इस परियोजना का आधा खर्च एवं भूमि अधिग्रहण का व्यय स्वयं वहन कर रही है। उन्होंने आग्रह किया कि वे इस परियोजना का कार्य तेज गति से शुरू कराने के लिए संबंधित रेल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें। साथ ही केंद्र से आवश्यक धनराशि भी उपलब्ध करवाई जाए। केन्द्रीय रेल मंत्री खड़गे ने सांसद भगोरा को आश्वस्त किया कि वे स्वयं इन दोनों रेल परियोजनाओं की प्रगति को देखेंगे और इनको समय पर पूरा करवाने के लिए कार्य को प्राथमिकता देने का हरसंभव प्रयास करेंगे।