श्रावण मास का पहला सोमवार
Udaipur. श्रावण मास, रिमझिम बारिश सा मौसम और उस पर सखिया सोमवार का मेला। बच्चों युवाओं और महिलाओं के तो मानों आनंद की सीमा ही नहीं थी। खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं और बच्चे तो सुबह से गुलाबबाग में पहुंचने लगे थे।
शहर के प्रमुख शिवालयों में सुबह से शिव भक्तोंग की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा, रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है। महाकाल, हजारेश्वर सहित अन्य मंदिरों में श्रावण मास के पहले सोमवार को कई अभिषेक हुए। शिवलिंग को जल, दुग्ध, बिल्व पत्र, धतूरा आदि चढ़ाए गए।
उधर गुलाबबाग में सखिया सोमवार के लगे मेले में आदिवासी बालिकाएं व बच्चे पहुंचे जिन्होंने खाने-पीने के स्टॉलों पर जमकर आनंद लिया। महिलाओं की श्रंगार सामग्री की लॉरियों पर भीड़ रही तो बच्चे खिलौने देखकर मचल उठे।