Udaipur. लगातार कई दिनों से हो रही चेन स्नेचिंग को लेकर पुलिस ने सोमवार को सख्ती दिखाई और अधिकांश चेन स्नेचिंग के मामलों में बाइक पल्सर का उपयोग होने पर आज विभिन्न चौराहों पर कई पल्सर को रोका और जांच की।
उल्लेखनीय है कि गत कुछ दिनों से शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातें अचानक बढ़ गई थी। अधिकतर इन वारदातों में उचक्कों द्वारा पल्सर ही काम में लेने की सूचना मिली थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों में चौराहों पर आज बाइक सवारों को रोककर जांच की गई।