बच्चों के साथ भेदभाव पर अभिभावकों ने जताया आक्रोश
Udaipur. जागरूक अभिभावक संघ ने सेंट मेरिज कॉन्वेन्ट स्कूल द्वारा बच्चों के साथ धार्मिक भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए गहरा आक्रोश जताया है। इस संबंध में विद्यालय के विरूद्ध संघ के अध्यक्ष इंजीनियर अली कौसर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर विकास सी.भाले को एक ज्ञापन दिया।
कौसर ने बताया कि विद्यालय प्रबन्धन द्वारा माने जाने वाले धर्म विशेष के सभी त्यौहारों पर विद्यालय में अवकाश घोषित किये जाते हैं लेकिन अन्य धर्मों के त्यौहार पर विद्यार्थियों द्वारा अवकाश मांगे जाने पर भी उन्हें विद्यालय आने को बाध्य किया जाता है। उनका आरोप है कि रमजान के इस पवित्र माह में इस्लाम धर्म को मानने वाले पूरे माह रोजे रखते है और उनका पूरा समय इबादत में गुजरता है। गत 29 जुलाई को लैलतुलकद्र मनाई गई। रातभर बच्चों व बुजुर्गों ने मस्जिद में इबादत की। ऐसे में अगले दिन बच्चों का स्कूल जाना संभव नहीं था। इसकी विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा एक दिन पूर्व अग्रिम सूचना दे दी गई थी। सुबह जब विद्यार्थी स्कूल पहुंचे तो प्राध्यापिका ने बच्चों को कक्षा में बैठने नहीं दिया। रोजा होने के बावजूद बच्चों को कक्षा के बाहर एक घंटे तक प्रताडि़त किया गया।