फतहनगर. कस्बे के द्वारिकाधीश मंदिर में हिण्डोलने के मनोरथ शुरू हो गए। पूरे श्रावण मास में रोजाना मनोरथ होंगे। शनिवार को द्वारिकाधीश को हरियाले हिण्डोलने में विरजित किया गया।
ठाकुरजी एवं नवनीत प्रियाजी को स्वर्ण आभूषणों का श्रृंगार धराया गया। सिर पर मयूर पंखों का मुकुट, कर में गदा एवं गले में मोतियों की मालाएं धारण करवाई गई। गुलाबी फूलों के बीच झूला आकर्षक बन पड़ा। मंदिर के कपाट खुलने से पहले ही श्रद्धालु मंदिर में आ जुटे तथा ज्यों ही कपाट खुले द्वारिकाधीश के जयकारों के साथ लोगों ने दर्शन लाभ लिया। मंदिर के पुजारी कमलनयन पालीवाल ने आरती एवं झूला देकर सेवा अर्पित की। शयन तक मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जारी था।