महाकालेश्वर मंदिर का शिला स्थापना दिवस 8 को, गंगू कुंड से निकलेगी कावड़ यात्रा
Udaipur. शहर के प्रमुख शिवालय महाकालेश्वर मंदिर का 15वां शिला स्थापना दिवस 8 अगस्त को मनाया जाएगा। इस मौके पर महाकालेश्वर का अभिषेक करने के लिए गंगू कुंड का जल कावड़ यात्रा के माध्यम से लाया जाएगा।
इस मौके पर कावड़ यात्रा निकालने का निर्णय आयड़ विकास समिति की ओर से शनिवार को आयोजित बैठक में लिया गया। समिति अध्यक्ष अंबालाल टेलर ने बताया कि कावड़ यात्रा का आयोजन बनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। आयोजन में शहर के तमाम धार्मिक बंधुओं और गरबा मंडलों को जोड़ऩे की तैयारी की जा रही है। कावड़यात्रा में शामिल होने के इच्छुक मंडलों को 6 अगस्त तक पंजीयन समिति अध्यक्ष के पास कराना होगा। तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में समिति संरक्षक के. के. शर्मा, महाकाल मंदिर ट्रस्ट सचिव चंद्रशेखर दाधीच, यशवंत पालीवाल, जे. पी. निमावत, देवकिशन रामानुज, हरिश आर्य, गंगन बिहारी नागदा, महेश भावसार, भंवर चौधरी, धनराज बंजारा आदि मौजूद थे।
यहां से गुजरेगी कावड़ यात्रा : पदाधिकारियों ने बताया कि कावड़ यात्रा सुबह 8.30 बजे गंगोद्भव कुंड से शुरू होकर आयड़, दुर्गा नर्सरी रोड, कुम्हारों का भट्टा, सूरजपोल, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार, घंटाघर, जगदीश चौक, चांदपोल, अंबापोल होते हुए महाकाल मंदिर पहुंचेगी।