मोती मगरी में दो दिन प्रवेश निशुल्क
Udaipur. मंगलवार को जहां शहर में हरियाली अमावस्या, के मेले की धूम रहेगी वहीं बुधवार को सिर्फ महिलाओं के लिए मेला आयोजन होगा। इधर सोमवार को गुलाबबाग में सखिया सोमवार का मेला लगा।
दोपहर से शुरू हुए मेले में आदिवासी क्षेत्रों से काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे पहुंचे। यहां विभिन्न स्टॉल्स पर भीड़ रही। सहेलियों की बाड़ी रोड पर मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एक ओर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं वहीं दुकानदारों ने दुकानें सजा दी हैं। डोलर-चकरियां लगाने का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। यहां खिलौनों, सौन्दर्य सामग्री, सजावटी वस्तुओं, खाने-पीने की स्टॉल्स भी लगाई गई हैं। यूआईटी पुलिया एवं सहेलियों की बाड़ी के सामने बड़ी बड़ी डोलरें लग गई हैं। यहां सुबह से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पहुंचना शुरू हो जाएंगे और शाम को शहरवासी पहुंचेंगे।
मोतीमगरी में दो दिन प्रवेश नि:शुल्क : फतहसागर स्थित महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी में मंगलवार से दो दिवसीय नि:शुल्क प्रवेश रहेगा। हरियाली अमावस मेले के मद्देनजर मेलार्थी प्रात: 8.30 से सायं 6.30 बजे तक मोतीमगरी में नि:शुल्क प्रवेश पा सकेंगे। महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी के सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि नि:शुल्क प्रवेश के दौरान मेलार्थियों से निवेदन किया गया है कि वे मोतीमगरी में थैली, प्लास्टिक वस्तुओं के साथ तंबाकू, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट का सेवन नहीं करें। युद्धवीर सिंह ने बताया कि मोतीमगरी परिसर ‘नो प्लास्टिक, नो टेबोको’ जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही मेलार्थियों से निवेदन किया गया है कि वे परिसर की सुंदरता एवं हरीतिमा से छेड़छाड़ ना करें।
निषेध रहेगा आवागमन : पहाड़ी बस स्टैण्ड से सहेलियों की बाड़ी, फतहपुरा चौकी से सहेलियों की बाड़ी, अरावली वाटिका से फतहसागर, देवाली से फतहसागर, आयुर्वेद चौराहा से काला किवाड़, शिक्षा भवन से रेलवे कॉलोनी-यूआईटी चौराहा आदि क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही निषेध रहेगी।
पार्किंग हो सकेगी : फतहपुरा स्थित पुराने आरटीओ, लवकुश स्टेडियम के पास, आकशवाणी गली, स्वहरूपसागर की पाल, होमगार्ड ऑफिस के पास, पंचवटी चौराहा, विद्या भवन के पास।