Udaipur. पुलिस अधीक्षक ने स्वाधीनता दिवस समारोह पर सुरक्षात्मक उपायों के मद्देनजर आमजन से सहयोग प्रदान कर राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि आमजन आतंकवादी गुट, कट्टरपंथी एवं असामाजिक तत्वों द्वारा संभावित संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए संदिग्ध लावारिस वस्तु यथा ब्रिफकेस, डिब्बा, पैकेट, रेडियो, टेप, पेन, मोबाईल आदि मिले तो उन्हें छुएं नहीं और तत्काल पुलिस अथवा नजदीकी थाने पर सूचना दें। आसपास कोई संदिग्ध किरायेदार अथवा संदिग्ध गतिविधियां नजर आयें तो भी तत्काल सूचना दें।