पहले दिन ही बिका 1100 किलो प्याज
Udaipur. प्यादज की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत प्रदान करने के लिए भाजपा ने बुधवार से उदयपुर में सस्ते प्याज की दुकानों का शुभारम्भ किया। उधर सरकार ने सहकारी भण्डारों के माध्यम से प्याज बेचने की मुहिम बुधवार तक शुरू नहीं हो पाई।
कार्यक्रम के संयोजक और भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी तनवीरसिंह कृष्णावत ने बताया कि पहली दुकान अमरख महादेव के मेले में लगाई गई जहां मेले में आने वाले लोगों ने छूट का भरपूर फायदा उठाया। प्याज की अस्थाई दुकानों को शुरू किया गया है जहां ग्राहकों को बाजार भाव से सस्ता प्याज उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन मेले में 1100 किलो प्याज बेचा गया और एक- दो दिन में शहर में भी इन दुकानों को शुरू किया जायेगा।
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह – भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की और से शुरू की गई सस्ती प्याज की दुकानों पर प्याज बेचने के लिए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही भाजपा के कार्यकर्ता और व्यापारी मेले में पहुँच गए और हाथों में तख्तियाँ और गले में पोस्टर बांध कर “सस्ते प्याज खाओ आज” के नारे लगाते हुए ग्राहकों को आकर्षित कर रहे थे। देखते ही देखते दोपहर तक 1100 किलो प्याज बेच दिया।
कार्यक्रम में भाजपा के विजय गोधा, किशोर लालवानी, गजेन्द्र सामर, विनोद बंसल, बृजलाल नागदा, सतीश अग्रवाल, कमल नाहर, लव खमेसरा, नदीम राजन, बसन्त वैष्णव सहित व्यापार प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।