रोटरी क्लब का सेवा क्षेत्र में एक नया आयाम
Udaipur. मृतक के परिजनों को सगे-सम्बन्धियों के इंतजार तक शव को रखने के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा। रोटरी क्लब ने एक नई सुविधा मुहैया कराकर दो मोर्चरी बॉक्स का इंतजाम किया है ताकि शव खराब न हों, उनके लिए बर्फ की सिल्लियां न लानी पडे़ और उसे सुरक्षित रखा जा सके।
रोटरी मोक्षरथ ट्रस्ट के डॉ. अनिल कोठारी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कई बार ऐसा होता है कि मृतक के परिजन बाहर से आते हैं तब तक शव को सुरक्षित रखना एक बड़ी कठिनाई भरा काम होता है। बर्फ की सिल्लियों का इंतजाम करना, पानी से गंदगी होना, शव पर चींटियों का चढ़ जाना आदि बहुत कठिनाई भरे काम होते हैं। इसी सब के मद्देनजर ये मोर्चरी बॉक्स बनवाए गए हैं। जरूरतमंद व्यक्ति के घर टेम्पो से मोर्चरी बॉक्स भिजवा दिया जाएगा और काम होने के बाद उसे वापस लाया जाएगा। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9413771888 एवं 9413771999 पर संपर्क किया जा सकता है।
रोटरी क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता ने बताया कि इससे पूर्व भी क्ल ब की ओर से शहरवासियों को निशुल्क मोक्ष रथ की सुविधा प्रदान की गई है। शहर के विकास को देखते हुए हम एक दूसरा मोक्षरथ और लाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि 50 किमी. तक का एरिया कवर कर सकेंगे। फिलहाल एक ही रथ होने के कारण इसे बाहर भेजना संभव नहीं हो पाता। हालांकि मोर्चरी बॉक्स की सेवा निशुल्क ही है लेकिन फिलहाल टेम्पो भाड़ा और इसके रखरखाव के लिए न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा। बाद में धीरे धीरे इसे भी निशुल्क करने का प्रस्ताव है। इस अवसर पर क्लब सचिव सुरेन्द्र जैन, यूसीसीआई के मानद महासचिव आशीष छाबड़ा, ट्रस्ट के वीरेन्द्र सिरोया, नक्षत्र तलेसरा, महेन्द्र टाया, सुभाष सिंघवी सहित कई ट्रस्टी मौजूद थे।