शनिवार को सुबह होगा मतदान, शाम तक आएंगे परिणाम
Udaipur. यकायक शहर के सारे पीवीआर, आइनोक्स और अशोका के शो फुल हो गए। शुक्रवार को तो इन जगहों पर पांव धरने तक की जगह नहीं थी। वाटिकाओं में रात्रि भोज में सब तरफ छात्र ही छात्र दिख रहे थे। तब लगा कि शहर में छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। सभी दलों ने शुक्रवार को पूरी ताकत झोंक दी। प्रत्याशियों के समर्थक घर-घर जनसंपर्क करने में लगे रहे तो पूर्व छात्र नेता गणित बिठाने में।
आज सीएसएस के सूर्यप्रकाश सुहालका के नेतृत्व में सुविवि कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी से मिलकर उनसे शनिवार को भी छात्र-छात्राओं के आई कार्ड वितरण जारी रखवाने तथा बारिश के मद्देनजर टेंट की व्यववस्थार करने का आग्रह किया। कलक्ट्रे ट में ऐहतियातन पुलिस जाब्ताो तैनात रहा वहीं कॉलेजों में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गईं। सुबह 8 से 1 बजे तक मतदान होगा। सुविवि छात्रसंघ अध्ययक्ष के लिए मुख्यु रूप से छात्र संघर्ष समिति के अमित पालीवाल और एबीवीपी के जितेन्द्ररसिंह शक्ताकवत में कड़ी टक्करर बताई जा रही है। सीएसएस अपने कार्यों को बता रही है तो एबीवीपी के साथ उसके सभी वरिष्ठे दल भाजयुमो, शहर भाजपा भी लगकर छात्रों से एबीवीपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं। शहर जिला भाजपा ने तो एबीवीपी को समर्थन देते हुए सुविवि, एमपीयूएटी एवं संघटक महाविद्यालयों में एबीवीपी के उम्मीलदवारों को विजयी बनाने की अपील तक कर दी। उधर वाणिज्य महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गौरव कुमार सालवी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
एबीवीपी के सुविवि में अध्यक्ष के प्रत्याशी जितेन्द्रसिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष के लिए सुरभि जैन, जनरल सेक्रेटरी रेणु मीणा एवं जोईन्ट सेक्रेटरी के लिए सुनिल कल्याणा तथा एमपीयूएटी से एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कृष्णकुमार धानका, जनरल सेक्रेटरी रुचिका जैन, जोईन्ट सेक्रेटरी हर्षिता जैन प्रत्याशी हैं।
संगठनों से उठ गया विश्वास
फतहनगर. यहां के महावीर राष्ट्रीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनावों के प्रति छात्र-छात्राओं में उत्साह तो है लेकिन वे किसी संगठन से जुड़ कर चुनाव नहीं लडऩा चाहते। यही कारण रहा है कि अब तक यहां एकाध अवसर के अलावा किसी छात्र संगठन का कब्जा नहीं रहा। छात्रों ने इन संगठनों को अब तक तव्वजो नहीं दी। सभी छात्र नेता बतौर निर्दलीय ही चुनाव लड़ते हैं तथा इसमें अपनी व्यकितगत छवि के आधार पर मत प्राप्त करते हैं। इस मर्तबा अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे सभी प्रत्याशी किसी भी छात्र संगठन के बैनर तले चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। मतदान शनिवार को होना है तथा सभी प्रत्याशी मतदाताओं से डोर टू डोर सम्पर्क कर रहे हैं। मतदान सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगा तथा ठीक इसके बाद मतगणना का काम शुरू हो जाएगा। मतगणना सम्पन्न होने के 15 मिनट बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही नव निर्वाचित छात्र नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए दिलीप जाट, हरिनारायण सोनी, रवि कुमार मीणा व विकास सोनी के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला है जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए सद्दाम हुसैन व सुरेशचन्द्र टेलर के बीच सीधा मुकाबला है। महासचिव पद के लिए अभिषेक अग्रवाल, मुकेश कुमार गमेती व सुरेश कुमार मेघवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। संयुक्तु सचिव के लिए कन्हैयालाल मेनारिया पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।