फतहनगर. नगर के रोडवेज बस स्टेण्ड पर अव्यवस्था के चलते न सिर्फ यात्रियों बल्कि रोडवेज चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों की भीड़भाड़ ने बस स्टैण्ड परिसर को संकरा कर दिया है।
बस स्टैण्ड के आधे भाग में निजी बसें तथा टैक्सियां खड़ी रहती है। बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा करने के कारण रोड़वेज की बसों को निकालने में परेशानी होती है। बस स्टैण्ड परिसर के निचले भाग में पानी की निकासी नहीं होने से सडक़ पर गढ्ढे हो गए हैं तथा बारिश के समय पानी भरा रहने से लोग कीचड़ इत्यादि से परेशान रहते हैं। विश्रान्ति गृह यात्रियों की सुविधा के लिए बना है लेकिन इसमे आवारा मवेशी घुस आते हैं तथा यात्रियों का सामान खींच ले जाते हैं। विश्रान्ति गृह में घुस कर ये मवेशी गन्दगी भी कर जाते हैं जिससे लोग विश्रान्ति गृह में आकर बाहर का रास्ता पकड़ते हैं।
टैक्सीर स्टैण्ड पृथक से हों : रोड़वेज बस स्टेण्ड का परिसर पहले से ही संकड़ा है ऊपर से टैक्सियों के खड़े रहने से यह कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। लोग चाहते हैं कि टैक्सियों के लिए पृथक स्टेण्ड की व्यवस्था की जाए ताकि भीड़ भाड़ नहीं रहे। टेम्पो इत्यादि भी व्यवस्थित स्थान पर खड़े किए जाने चाहिए। ठेले इत्यादि भी कतार में लगे ताकि वाहन आसानी से निकल सके। चूंकि इसी बस स्टेण्ड परिसर से होकर आवरीमाता शक्तिपीठ को भी रास्ता जाता है। इस रास्ते बड़ी तादाद में रोजाना श्रद्धालु शक्तिपीठ को जाते हैं जिससे वाहनों की भीड़ भाड़ के कारण हादसे का अंदेशा भी बना रहता है।