31 अगस्त से होंगी बैठकें
Udaipur. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा आसन्न विधानसभा चुनाव में फीडबैक, प्रत्याशियों के चयन एवं 10 सितम्बर को सुराज संकल्प यात्रा के समापन पर जयपुर में होने वाले संकल्प सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिलेवार बैठकें राणकपुर हिल रिसॉर्ट में 31 अगस्तय से लेंगी। ये बैठकें विभिन्नो चरणों में 2 सितम्बर तक चलेंगी।
भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के सम्भागीय संयोजक चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वसुन्धरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में होने वाली जिलेवार बैठकों बैठकों में प्रदेश प्रभारी, सहसंगठन मंत्री, राष्ट्रीय सचिव, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक, सहित प्रदेश पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थित रहेगी। बैठक में 31 अगस्त को प्रातः 11 से 1 बजे के सत्र में राजसमन्द व प्रतापगढ़ जिले, 1 से 3 बजे तक के सत्र में उदयपुर शहर, उदयपुर देहात एवं 3 से 5 बजे तक के सत्र में बांसवाड़ा, डूंगरपुर के कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। इसी तरह 1 सितम्बर को चित्तौड़गढ़, पाली, सिरोही, जालोर एवं 2 सितम्बर को जोधपुर शहर, जोधपुर देहात, बाड़मेर, जैसलमेर जिले के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया जाएगा।