फतहनगर. मावली तहसील के घासा गांव में चल रहे चातुर्मास कार्यक्रम के तहत शनिवार को मेवाड़ केशरी पूज्य प्रवर्तक मोहनमुनि म.सा. का स्मृति दिवस मनाया गया। मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण मदनमुनि ने श्रावक-श्राविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन के अंधकार को मिटाने का काम संत करते हैं।
संतों के मार्ग दर्शन से जीवन के सभी काम पूरे होते हैं। समय-समय पर महान संतों की जयन्तियां मनाकर हम उनके बताए आदर्शों को जीवन में उतारें। सभा को डॉ.सुभाषमुनि,रविन्द्रमुनि आदि ने भी सम्बोधित किया। चातुर्मास व्यवस्था समिति के समरथलाल बड़ालमिया ने बताया कि सोमवार से ही पर्युषण पर्व शुरू हो जाएगा। ५ सितम्बर को बड़ाकल्प एवं ९ सितम्बर को संवत्सरी महापर्व मनाया जाएगा। इधर सनवाड़ में वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में पर्युषण पर्व के कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर बहन म.सा.उगमवती,कमला म.सा. एवं संयमप्रभा का सानिध्य मिलेगा। श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्यमुनि की माता नाथकंवर की जयन्ती सोमवार को मनाई जाएगी। यह जानकारी संघ प्रमुख बाबुलाल उनिया ने दी।
डायबिटीज जॉंच मंगल को: यहां के पावनधाम में मंगलवार को धनवन्तरि आयुर्वेद सेवा समिति भटेवर द्वारा पावनधाम संस्थान के तत्वावधान में एक दिवसीय नि:शुल्क मधुमेह जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्थापक देवीलाल मेनारिया के अनुसार शिविर में जॉंच के उपरान्त नि:शुल्क दवा वितरण किया जाएगा।