फतहनगर. चंगेड़ी पंचायत के भाण्डावास की आराजी संख्या 800 पर 20 वर्ष से बंद रास्ते को आखिर प्रशासन ने खुलवा दिया। प्रार्थी प्रभुलाल खटीक ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री जन सुनवाई अधिनियम के तहत आवेदन प्रस्तुत किया था।
नायब तहसीलदार गोवर्धनसिंह झाला ने त्वरित कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया। भू राजस्व निरीक्षक के निर्देशन में अतिक्रमण हटवाने के लिए टीम का गठन किया गया तथा जेसीबी के जरिए रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच शोभालाल जाट समेत कई लोग मौजूद थे।
और भी हैं अतिक्रमण : चंगेड़ी पंचायत में प्रशासन को अतिक्रमण के मामले में दखल देने की आवश्यकता है। अतिक्रमण कई और भी हैं जिन्हें नजरअंदाज करने से परेशानी हो रही है। फतहनगर से चंगेड़ी का रास्ता अतिक्रमण की जद मे है। अतिक्रमण के कारण रास्ता काफी संकड़ा हो गया है। इसके चलते इस मार्ग पर आमने सामने वाहन आ जाने पर दिककत हो जाती है। लोग खेतों की बाड़ को निर्धारित सीमा से भी आगे बढ़ा रहे हैं लेकिन प्रशासन ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। आज स्थिति यह है कि भारी वाहन इस मार्ग पर निकालने में वाहन चालकों को परेशानी होती है। इसके अलावा श्रीकृष्ण महावीर गोशाला के समीप जमीन पर भी लोगों ने अतिक्रमण कर रखे हैं।