अरविंदसिंह मेवाड़ ने सराही कलाकारों की कला
Udaipur. महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, कला मित्र संगम एवं अरण्यावास द्वारा आयोजित इंटरनेशनल आर्ट सिम्पोजिया-2013 की प्रदर्शनी एक दिन और बढ़ाई गई है। सिटी पैलेस स्थित जनाना महल की कला दीर्घा में लगी इस प्रदर्शनी को देखने मंगलवार को भी अनेक कलाप्रेमी पहुंचे।
फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने बताया कि प्रदर्शनी में 40 से अधिक कृतियों को लगाया गया। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी अरविंद सिंह मेवाड़ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा कलाकारों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि उदयपुर जैसे पर्यटन नगरी में इतनी तादाद में कलाकारों का आना एवं यहां की शांत वादियों में समय गुजारना कला के संरक्षण, संवद्र्धन का ही परिणाम है।
प्रदर्शनी में ख्यातनाम चित्रकार ज्योति भट्ट, बड़ौदा, प्रो. परमजीत सिंह, नई दिल्ली, प्रो. सुरेश शर्मा, उदयपुर, महेन्द्र कडिया, अहमदाबाद, जय जरोटिया, दिल्ली, शब्बीर हसन काजी, जयपुर, विद्या सागर उपाध्याय, जयपुर, पी. डी. धूमल, बड़ौदा, एम.एल. वर्मा, उदयपुर, युसुफ, भोपाल, विलास शिन्दे व जीवनसुख शिंदे, मुंबई, जमाल अहमद, बांग्लादेश, मोना राय, दिल्ली, क्रिस्टीना टानीगुची, फिलीपींस, दिनेश कोठारी, उदयपुर, इनग्रिड पिटजर, जर्मनी, इब्राहिम गजाला मिश्र, नसीम अहमद, उदयपुर, के. डी. लक्ष्मण, श्रीलंका, संतोष मोरे, मुंबई ने विशिष्ट शैली में चित्रण किया।