अग्रिम रणनीति के लिए गुरुवार को बैठक
Udaipur. शहर के एमबी हास्पिटल में रेजीडेंट के साथ विभागाध्य क्ष द्वारा कथित अभद्र व्यीवहार को लेकर अब तक कोई सक्रिय कार्रवाई नहीं होने का विरोध करते हुए पीडि़ता रेजीडेंट को आम आदमी पार्टी ने समर्थन देते हुए इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही के लिए गुरुवार शाम एक बैठक बुलाई है।
उल्लेमखनीय है कि गत दिनों एमबी हॉस्पिटल में सुबह हॉस्पिटल में राउंड के दौरान रेजीडेंट डॉ. विभा चौधरी के साथ विभागाध्यइक्ष डॉ. सुरेश गोयल ने कथित रूप से अभद्र व्य वहार किया तथा अश्लीमल शब्दोंा का प्रयोग किया। उनके सहयोगी डॉ. राजाराम विश्नो ई ने भी इस पर कमेंट कसे थे। इस पर पीडि़ता ने चिकित्साालय प्रशासन सहित सभी उच्चासधिकारियों को इसकी शिकायत की थी। इसके बाद चिकित्सा लय प्रशासन ने एक कमेटी बनाकर जांच सौंप दी। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि विभागाध्यपक्ष काफी वर्षों से यहीं जमे हैं। इसी कारण सभी रेजीडेंट्स को भी धमकाया गया है कि डॉ. विभा का साथ कोई न दे अन्यहथा उन्हें अनुत्तीजर्ण कर दिया जाएगा। इस डर से डॉ. विभा अकेली पड़ गई हैं।
पार्टी ने दोषी चिकित्स कों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, डॉ. विभा को सुरक्षा प्रदान करवाने तथा आगे की रणनीति तैयार करने के लिए गुरुवार शाम 5 बजे अशोकनगर रोड स्थित सुखसागर पैलेस कानूनी कार्रवाई के लिए दबाव डालना जरूरी प्रतीत होता है इसी संदर्भ में दिनांक 5 सितम्बर 2013 को सायंकाल 5 बजे स्थानीय सुख सागर पेलेस ( शास्त्री सर्कल से विश्व विद्यालय मार्ग पर माया मिष्ठान से पहले स्थित है।) पर आगे की रणनीति तय करने के लिए एक आवश्यक बैठक रखी है जिसमें महिला अत्याचार विरोधी समिति उदयपुर के कार्यकर्ता भी भागीदारी करेंगे।