Udaipur. जनार्दनराय नागर राजस्थान के महिला अध्ययन तथा केन्द्रिय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण तथा श्रमिक शिक्षा पर कार्यशाला राज. विद्यापीठ के कम्युनिटी सेन्टर्स के जनभारती सामुदायिक केन्द्र कानपुर में किया गया।
अतिथि कुलाधिपति प्रो. बी. एस. गर्ग ने महिला सशक्तिकरण पर भारतीय संस्कृति में नारी के विभिन्न रूपों पर चर्चा की गई तथा उन्होनें अपने विचारों में व्यक्त किया कि आधुनिक समय में महिलाएं उन्नति के शिखर को छू रही हैं। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने महिलाओं के सशक्तिकरण में कम्प्यूटर साक्षरता को आज के समय की मांग बताया । कम्प्यूटर साक्षरता से महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर खुलते है तथा महिलाऐं आत्मनिर्भर बनती है। केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के डॉ. सुधीर वाडेवा ने महिलाओं के अधिकारों तथा अंसगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के अधिकारों पर प्रकाश डाला।
स्वागत अभिनंदन तथा आभार महिला अध्ययन विभाग की निदेशक डॉ. मंजू माण्डोत ने दिया। उन्होंने एक वर्षीय डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन के बारे में बताया कि यह रोजगार परक डिप्लोमा को सभी वर्ग कि महिलाओं के लिए होगा।