हाईकोर्ट खंडपीठ की मांग
Udaipur. उदयपुर में हाईकोर्ट खंडपीठ की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के दिए बयान के बाद 11 सितंबर तक अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्यों के बहिष्कार और उसी क्रम में शुक्रवार को शहर में वाहन रैली निकाली गई।
रैली न्यायालय परिसर से बार अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, राजस्थान बार कौंसिल के सदस्य रतनसिंह राव, जिला संयोजक सत्येन्द्रपाल सिंह छाबडा़ आदि के नेतृत्वौ में आरम्भ हुई जो चेटक सर्कल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल, देहलीगेट होते हुए जिलाधीश कार्यालय के बाहर पहुंची जहां अधिवक्ताओं ने उक्त मांग के समर्थन में नारेबाजी की गई।
रैली में संघर्ष समिति के महासचिव शांतिलाल पामेचा, जिला महासचिव मनीष शर्मा, जिला संगठन मंत्री कैलाश भारद्वाज, बार एसोसिएशन के महासचिव भरत कुमार वैष्णव, उपाध्यक्ष मंजूर हुसैन शेख, सचिव अंकुर टांक, पुस्तकालय सचिव अभिनव द्विवेदी, सहवृत सदस्य ब्रजेन्द्र सेठ, राजेश कुमार उपाध्याय, कमलेश दवे, देवीलाल गुर्जर, ओम प्रकाश प्रजापत, मोहम्मद आदि अधिवक्ता करीब 200 दुपहिया वाहन पर सवार होकर उक्त मांग के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। अगले चरण में शनिवार को न्यायालय परिसर में धरना दिया जाएगा।