सोमवार को मनाया जाएगा गणपति का जन्म दिन
Udaipur. गणेश चतुर्थी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रथम पूज्य गणपति के विभिन्न मंदिरों में सोमवार को गणेश चतुर्थी हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। सारी तैयारियां हो चुकी हैं वहीं भक्तों, श्रद्धालुओं द्वारा अपनी मन्नत पूरी होने पर प्रसाद वितरण का कार्य भी चल रहा है। विभिन्न स्थानों पर गणेशोत्सव मनाया जाएगा। शहर के घंटाघर पर फर्रियां लगकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
बोहरा गणेशजी, दूधिया गणेशजी, जाड़ा गणेशजी, पाला गणेशजी आदि मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं। मेवाड़ मोटर्स की गली स्थित एक्सपर्ट फ्लेक्स प्रिन्टर्स द्वारा बोहरा गणेश मंदिर परिसर में 20 हजार मल्टीकलर पोस्टर निशुल्क वितरित किये जाएंगे। संस्थान के निदेशक रमेश चौधरी ने बताया कि पोस्टर का बोहरा गणेश परिसर में लोकार्पण किया गया। लोकार्पण नगर निगम की महापौर रजनी डांगी एवं आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, मांगीलाल चौधरी ने किया। दिलीप सोनी ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय तिरंगे से श्रंगारित चित्र के पोस्टर निर्मित किए गए हैं।