फीडर सुधार के बाद स्थिति हुई खराब
फतहनगर. फीडर सुधार के बाद क्षेत्र में बिजली आम आदमी के लिए बैरन बन गई है। क्षेत्र में लटकते हुए तार कब किस के साथ हादसा कर दे कोई नहीं कह सकता। पूर्व में फीडर सुधार कर बिजली की छीजत रोकने का प्रयास किया गया। बिजली की छीजत और चोरी तो नहीं रूकी उल्टे मजबूत बिजली व्यवस्था कमजोर हो गई।
लटकते तार और खंभे: रिहायशी इलाकों में लगे बिजली के खंभे और उन पर मकड़ीनुमा झाले के रूप में लटकते तार हर समय हादसे को न्यौता दे रहे हैं। मकानों के आस पास लगे खंभे मकानों की दीवारों को छूते हुए हैं जिससे मकान की छत पर थोड़ी सी भी असावधानी हुई नहीं कि हादसा होने की आशंका बनी रहती है। कई जगह खंभों के कारण लोग दूसरी मंजिल का निर्माण काम भी चलाने में असमर्थता महसूस कर रहे हैं। इस पर भी इन पर लटकते झालेनुमा तार कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। ऐसे मकानों की छतों पर बच्चों का जाना अभिभावकों ने रोक रखा है लेकिन चूक होते ही बच्चे ऊपर और हादसा तैयार। आखिर बच्चे तो बच्चे ही हैं। उन्हें कया पता कि तारों में भी मौत दौड़ रही है। फीडर सुधार से पहले तार खींचे हुए थे लेकिन इसके बाद तो तार इतने लटकने लग गए हैं कि राह चलते व्यकित का सिर भी इन्हें छूते हुए निकलता है। ऐसे में उस रास्ते से वाहन को निकालना नामुमकिन है।
खंभे इतने बेतुके लगा रखे हैं कि इनसे लोगों को अतिक्रमण करने का भी मौका मिल रहा है। आम रास्ते इससे संकड़े हो गए हैं। वार्ड १४ निवासी जगदीशचन्द्र शर्मा ने बताया कि चंगेड़ी की ओर जाने वाला रास्ता पहले से ही संकड़ा है ऊपर से मोड़ पर बिजली का खंभा सडक़ पर लगा है जिससे भारी वाहन तो दूर छोटे वाहन तक को निकालने में चालकों के पसीने छूट जाते हैं। धुणी बाईपास से फतहनगर मार्ग पर पेट्रोल पम्प के सामने भी बिजली के खंभे दुकानों के आगे १० से १५ फीट तक सडक़ पर लगे हैं जिससे आम रास्ता संकड़ा हो गया है तथा लोग अतिक्रमण कर आगे तक बढ़ रहे हैं। यहां मिनी बसें भी खड़ी रहती है लेकिन खंभों के कारण स्थिति खराब हो रही है। कृषि मण्डी के बाहर भी बिजली के खंभे बीच सडक़ों पर लगे हैं जिससे रात्रि के समय हादसे की संभावना बनी रहती है। ऐसा नगर के कई स्थानों पर देखने को मिल जाएगा। बिजली पावर हाउस के पीछे की गली में नानक सरदार के मकान के पास खंभा तथा उस पर लटकते ढेरों तारों के कारण दूसरी मंजिल का काम करवाने में दिककत आ रही है। ऐसी स्थिति दूसरे स्थानों पर भी है। मुख्य चौराहा पर बिजली के खंभे दुकानों के भीतर खड़े हैं जिससे बारिश के दिनों में करंट लगने का खतरा बना रहता है। लोगों ने बिजली के तारों एवं खंभों की समस्या को हल करने की मांग की है।