– आर. के. मॉल में दिखाई जाएँगी फिल्में
उदयपुर. बाल फिल्मोत्सव के तहत बच्चों के प्रिय चाचा नेहरु की जयंती पर 12 से 14 नवंबर तक udaipur के पंचवटी स्थित आर. के. मॉल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त बाल फिल्में दिखाई जायेंगी. केन्द्र के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारतीय बाल फिल्म सोसायटी के प्रतिनिधि चेतन चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इसके तहत 12 से 14 नवंबर तक आर. के. मॉल में कुल 12 फिल्में दिखाई जाएंगी. प्रतिदिन 4 शो होंगे. अधिक संख्या में बच्चों के आने पर अतिरिक्त शो कर इनकी संख्या 8 भी कि जा सकती है.
ये दिखाई जाएँगी फिल्में
12नवंबर : आसमान से गिरा, छू लेंगे आकाश, छुट्टन की महाभारत, एक अजूबा.
13 नवंबर : हंगामा बॉम्बे स्टाइल, उड़न छू, रहीनो, ये है चक्कड़-बक्कड.
14 नवंबर : रिक्की-टिक्की तावी, नानी माँ, चरणदास चोर, छोटा पैसा.
कोई नहीं बनाता बाल फिल्में
चौहान ने अफ़सोस जताया कि सोसायटी द्वारा बाल फिल्म निर्माण पर सब्सिडी तक दी जाती है, इसके बावजूद कोई बाल फ़िल्में बनाने की ओर ध्यान नहीं देता. उन्होंने बताया कि कोई भी प्रोजेक्ट बनाकर सोसायटी के पास भेजे. अगर सोसायटी मंजूरी दे देती है तो उस पर सब्सिडी देने का भी प्रावधान है.
चौहान ने बताया कि इस शो के अलावा अगर कोई संस्था, स्कूल अपने बच्चों को यह फिल्में दिखाना चाहते हैं तो हम निश्चित रूप से उनके स्कूल में या जहाँ भी वे फिल्में दिखाना चाहते हैं, वहां फिल्म दिखाई जायेगी. यह पूर्णतया निशुल्क है. उन्होंने आर के मॉल का परिसर तीन दिन तक फिल्म प्रदर्शन के लिए निशुल्क देने पर निदेशक दीपेश कोठारी का आभार जताया.
कोठारी ने बताया कि फिल्मोत्सव में सिर्फ ओर सिर्फ बच्चों को ही प्रवेश दिया जायेगा. प्रत्येक शो के लिए सीमित सीटें हैं. प्रवेश पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा.
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्मों से जुड़े दीपक दीक्षित ने बताया कि फिल्म प्रदर्शन के दौरान एक कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी जिसमें बच्चों सहित उनके अभिभावकों को फिल्म निर्माण की तकनीकी जानकारी दी जायेगी. कैमरा, एंगल सहित एनी मुख्य जानकारी भी इसमें दी जायेगी.
udaipur news
udaipurnews