फतहनगर. पर्यूषण पर्व के दौरान तपस्या करने वालों का बुधवार को पावनधाम में बहुमान किया गया। पावनधाम प्रवचन हॉल में तपस्वियों का शॉल एवं माला से अभिनन्दन किया गया।
इस मौके पर वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के प्रमुख पूरणमल सिंयाल, सनवाड़ समाज प्रमुख बाबुलाल उनिया, राजकुमार उनिया, पावनधाम कोषाध्यक्ष थावरचंद बापना,पूर्व समाज अध्यक्ष मनोहरलाल कावडिय़ा, कांकरवा सरपंच पुष्पा बापना, अशोक पोखरना,बलवन्त बापना, डॉ. जैनेन्द्र कुमार जैन, पारसमल बापना, सम्पतलाल बापना, कंवरलाल पीपाड़ा, लक्ष्मीलाल खेरोदिया, छोगालाल मारू, लादुलाल चण्डालिया, शांतिलाल पीपाड़ा आदि मौजूद थे।
बहुमान के बाद तपस्वी डिम्पल सिंयाल, कीर्ति कोठारी, शांताबाई सुराणा व सुनिता तातेड़ आदि तपस्वियों का वरघोड़ा बैण्डबाजों के साथ निकाला गया। वरघोड़े में समाज के महिला एवं पुरूष बड़ी संख्या में शामिल हुए। नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ वरघोड़ा बस स्टेण्ड स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर पहुंचा तथा वहां से सभी समता भवन पहुंचे जहां विराजित महासती विचक्षणश्री तथा अन्य साध्वियों से शुभाशीष लिया।
अन्य तपस्वी: सुन्दरदेवी मोदी की मास खमण की तपस्या पूरी होने पर समाज जनों ने घर पहुंच कर बधाई दी एवं बहुमान किया। रीना मारू ने बुधवार को 54 एकासन किए। मारू की भावना 60 एकासन की है। इनके अलावा अंकिता मारू ने 11, सुरेश परमार ने 11, आशा चण्डालिया ने 7, सम्पतबाई सहलोत ने 9, दिव्या बापना ने 7 की तपस्या पूरी की जबकि रेखा सामर ने बुधवार तक 17 की तपस्या पूरी कर ली। मास खमण की तपस्या इससे पूर्व ज्योति कावडिय़ा, माया सामोता एवं प्रभा खेरोदिया कर चुकी है।