Udaipur. गत 12 सितंबर से शहर में चल रही राज्यस्तरीय कुश्ती (17, 19 वर्ष) का समापन समारोह मंगलवार को हुआ। अतिथियों ने स्कूंली शिक्षा में खेलों के महत्व को बढ़ाने पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया थे। अध्यरक्षता करते हुए महापौर रजनी डांगी ने उदयपुर शहर के राजकीय विद्यालयों के खेल मैदानों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु नगर निगम के प्रयासों का उल्लेख किया। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्तह जिला कलक्टर नारायण सिंह शेखावत ने कुश्ती प्रतियोगिता के 17 वर्ष की जनरल चैम्पियनशिप अलवर जिले को तथा 19 वर्ष की भीलवाड़ा को प्रदान की गई। विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे खिलाड़ियों को पदक, शील्ड व प्रमाण-पत्र प्रदान किये।
प्रधानाचार्य विजयेन्द्र कुमार सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही विद्यालय परिवार के चन्द्रशेखर पालीवाल, राजमल दक, महेन्द्र कुमार शर्मा, लक्ष्मण दास वैष्णव ने अतिथियों का माल्यार्पण, तिलक, उपरणा, पगड़ी, शॉल ओढ़ा़कर स्वागत किया।