शक्ति प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश
आएंगे केन्द्रीय मंत्री व एआईसीसी सचिव
समन्वय समिति में झाला के साथ वैष्णव या शर्मा?
Udaipur. प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की उपसमिति में दो केन्द्रीय मंत्री व एआईसीसी सचिव संभाग के सभी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस दावेदारों का 24 व 25 सितम्बर को सर्किट हाउस में साक्षात्कार लेंगे।उदयपुर संभाग की उपसमिति में संयोजक केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा, सदस्य केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री लालचन्द कटारिया एवं एआईसीसी सचिव जुबेर खान शामिल हैं। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 24 सितम्बर को सुबह 10 से सांय 5 बजे तक डूंगरपुर, बांसवाडा एवं चित्तौड़गढ़ जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारो के साक्षात्कार बंद कमरे में लेंगे। 25 सितम्बर को यह समिति प्रतापगढ, राजसमन्द, उदयपुर शहर एवं उदयपुर देहात में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के दावेदारों के साक्षात्कार लेगी।
साक्षात्कार उन्हीं दावेदारों के होंगे जिन्होंने एआईसीसी द्वारा निर्धारित प्रपत्र को भरकर नियत तिथि को जिला कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस को जमा करवाए हैं। दावेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शक्ति प्रदर्शन नहीं करें। समर्थकों के साथ नहीं आकर स्वयं उपस्थित हों।
समिति में कौन कौन?
उदयपुर संभाग में इस समिति के समन्वय के रूप में लालसिंह झाला व विरेन्द्र वैष्णव को प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त किया गया है। उदयपुर देहात कांग्रेस के अन्तर्गत 73 दावेदारों के साक्षात्कार लिए जाएंगे जो 25 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे से होगा। उधर प्रदेश कांग्रेस सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि झाला के साथ समन्वय समिति में उन्हें नियुक्त किया गया है।