मोदी के लिए हर कवि ने किया कविता पाठ
फतहनगर. नरेन्द्र मोदी युवा वाहिनी फतहनगर-सनवाड़ के तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने जमकर वीर व हास्यफ रस की फुहार की। प्रत्येक कवि ने मोदी पर कविता पढ़कर कवि सम्मेलन को नए आयाम दिए।
बारिश के कारण इसका स्थान परिवर्तन कर स्वर्णकार समाज भवन में आयोजन किया गया जहां पूरा समाज भवन श्रोताओं से खचाखच भर गया। नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित कवि सम्मेलन का आगाज श्रृंगार रस की कवयित्री लता सोनी ने सरस्वती वंदना के साथ किया। इसके बाद हास्य एवं व्यंग्य के कलमकार डॉ. चम्पादास फव्वारा ने केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करती रचनाएं पढ़ी तथा श्रोताओं को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। प्रहलाद पारीख ने जब इस देश का गौरव गान है मोदी। कविता को जोशीले अंदाज में पढ़ा तो सारा पाण्डाल मोदी के जयकारों से गूंज उठा। दिनेश बंटी ने हास्य रचनाएं प्रस्तुत की तो सत्यम उपाध्याय ने श्रोताओं को बांधे रखा। सम्पत सुरीला ने फिल्मी पैरोडिय़ों के माध्यम से भृष्टाचार पर कटाक्ष किया तथा मोदी को भावी प्रधानमंत्री के रूप में प्रोजेकट किया। राजेन्द्र शर्मा ने भी पहले दौर में श्रोताओं को बांधे रखा।
संचालक राव अजातशत्रु ने मोदी के नाम प्रस्तुत हर कविता में श्रोताओं से नारे लगवाए। अजातशत्रु ने काव्य के जरिए ही इशारों ही इशारों में मंचासीन भाजपा नेताओं को नसीहत दे डाली कि वे मोदी के मिशन 2014 के लिए मन के सारे भेदभाव दूर कर जुट जाएं। इस पर पाण्डाल में मौजूद श्रोताओं ने भी कवि की बात का समर्थन करते हुए करतल ध्वनि से काव्य को सराहा। कवि सम्मेलन का दूसरा दौर भी तडक़े तक चला तथा श्रोता जमे रहे।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मनारायण जोशी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मुकेश पहाडिय़ा, मावली मण्डल अध्यक्ष दलीचंद डांगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोहरलाल चपलोत, अशोक मीणा, मदनलाल अग्रवाल, ताज मोहम्मद आदि बतौर अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरू में सरस्वती की तस्वीर के समक्ष अतिथियों ने द्वीप प्रज्जवलन किया तथा युवा वाहिनी के विनोद धर्मावत, खेमराज मेनारिया, महेश सोनी, मोतीलाल मेनारिया, गोवर्धन सोनी, विक्रम धन्नावत, नवनीत सोनी, फूलचंद कुमावत, मुकेश पाराशर, दीपक टेलर तथा अन्य ने अतिथियों एवं कवियों का स्वागत किया। संयोजन अशोक मीणा ने किया।