कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियां
Udaipur. विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। सलूम्बंर में राहुल की सभा से उत्साहित कांग्रेस संभाग भर की सीटों के दावेदारों के साक्षात्कार लेकर टिकट की तैयारी में है वहीं भाजपा राहुल की सभा के जवाब में आदिवासी सम्मेलन की तैयारियां कर रही हैं। मंगलवार को केन्द्रीय मंत्रियों ने संभाग के बांसवाड़ा, डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ सीटों के दावेदारों के साक्षात्कार लिए। बुधवार को उदयपुर, राजसमंद के दावेदारों के साक्षात्कार होंगे।
केन्द्रीय मंत्रियों में नमोनारायण मीणा, लालचंद कटारिया की उपसेमिति ने दावेदारों से पूछा कि चुनाव क्यों लड़ना चाहते हैं? उनकी पारिवारिक बैकग्राउंड भी पूछा गया। एआईसीसी के महासचिव जुबेर खान बुधवार सुबह यहां पहुंचेंगे। डूंगरपुर की चार सीटों पर 30, बांसवाड़ा की पांच सीटों पर 46 तथा चित्तौंड़गढ़ की 5 सीटों पर 95 दावेदार हैं। दावेदारों को शक्ति प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश होने के कारण खासी भीड़ तो नहीं रही लेकिन फिर भी दावेदारों के साथ आए समर्थकों ने फतहसागर किनारे घूमने का आनंद लिया। इस दौरान सर्किट हाउस के बाहर पीसीसी द्वारा नियुक्त समन्वय समिति के लालसिंह झाला ने व्यवस्था संभाली।