नई रेल ओखा-नाथद्वारा (साप्ताहिक) आज पहुंचेगी नाथद्वारा
Udaipur. अब नाथद्वारा से दूरदराज के श्रद्धालुओं सहित उदयपुर से भी ट्रेन का आवागमन शुरू हो गया है। रेल बजट में घोषित ओखा-नाथद्वारा की ट्रेन मंगलवार से ओखा से रवाना हो गई जो बुधवार शाम 17.20 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी। वहीं उदयपुर-नाथद्वारा के बीच भी साप्ताेहिक होली डे स्पेमशल रेल 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार वापसी में यह नाथद्वारा से 26 सितम्बर को 08.30 बजे रवाना होकर 27 सितम्बर को 07.30 बजे ओखा पहुंचेगी। नियमित गाडी़ संख्या 19575/19576, ओखा-नाथद्वारा-ओखा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस की समय सारिणी के तहत यह 28 सितंबर से ओखा से प्रत्येक शनिवार को 07.15 बजे रवाना होकर प्रत्येक रविवार 05.50 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी। इसी प्रकार 29 सितंबर से नाथद्वारा से प्रत्येक रविवार को 21.40 बजे रवाना होकर प्रत्येक सोमवार 21.10 बजे ओखा पहुंचेगी। गाडी़ दोनों दिशाओं में द्वारका, खम्भालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, नडि़याद, आनंद, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ एवं मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 06 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।
नाथद्वारा-उदयपुर-नाथद्वारा होली डे स्पेशल
इसी प्रकार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त यात्री भार कम करने हेतु नाथद्वारा-उदयपुर-नाथद्वारा (10 ट्रिप) साप्ताहिक होली डे स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन 25 सितंबर से होगा। होली डे स्पेशल रेल सेवा 25 सितंबर को नाथद्वारा से 19.50 बजे रवाना होकर 22.15 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार उदयपुर-नाथद्वारा होलीडे स्पेशल रेल सेवा 26 सितंबर को उदयपुर से 05.00 बजे रवाना होकर 06.40 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी। यह गाडी़ दोनों दिशाओं में मावली जंक्शीन एवं राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
नियमित सारणी : नाथद्वारा-उदयपुर साप्ताहिक होली डे स्पेशल रेल सेवा 29 सितंबर से 24 नवम्बतर तक (09 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को नाथद्वारा से 06.15 बजे रवाना होकर 09.05 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी़ संख्या 09608, उदयपुर-नाथद्वारा साप्ताहिक होली डे स्पेशल रेल सेवा 29 सितंबर से 24 नवंबर तक (09 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को उदयपुर से 16.05 बजे रवाना होकर 18.40 बजे नाथद्वारा पहुंचेगी। यह गाडी़ दोनों दिशाओं में मावली जंक्शेन, खेमली, देबारी एवं राणाप्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। उपरोक्त दोनों गाडियों में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 06 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।