बहुत धीरे चली साइट
Udaipur. ऑनलाइन आवेदन को लेकर छात्र-छात्राएं खासे परेशान रहे। सोमवार को राज्या लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई प्रथम ग्रेड एवं द्वितीय श्रेणी अध्या पक भर्ती की अंतिम तिथि थी। तीन दिन से यह परेशानी हो रही थी। आज आयोग ने दोनों भर्तियों की तिथि 10 अक्टू बर कर दी जिससे काफी राहत महसूस हुई।
उल्लेखनीय है कि राज्यी सरकार के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया लागू करने के बाद सभी भर्तियों में ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। आरपीएससी की ऑनलाइन फॉर्म भरने की वेबसाइट शनिवार से काफी धीरे रेस्पों ड कर रही थी जिससे फॉर्म तक नहीं भर पा रहे थे। इसी तरह सामाजिक एवं न्याफय अधिकारिता विभाग की छात्रवृत्ति योजना के फॉर्म भरने की भी सोमवार को अंतिम तिथि थी। इसके लिए भी विद्यार्थी काफी परेशान रहे।
फतहनगर. छात्रवृत्ति की ऑन लाइन आवेदन करने वाली साइट कुछ दिनों से इतनी व्यस्त चल रही है कि एक घंटे में भी एक आवेदन ऑन लाइन नहीं हो पा रहा है। इतना ही नहीं दो दिन से तो हालात बहुत खराब हैं। छात्र-छात्राएं रोजाना सुबह शाम साइबर कैफे एवं ई मित्र सेंटरों पर चककर लगा रहे हैं लेकिन आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। सैंकड़ों छात्र-छात्राएं तो ऐसे हैं जो सुबह से शाम तक साइबर केफे पर जमे रहते हैं तथा शाम होने के साथ ही मायूस होकर घरों को लौटते हैं। कई बच्चे तो दूर दराज के गांवों से आते हैं। ऐसे में परेशान बच्चों के सामने दुविधापूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। छात्रवृत्ति आवेदन के फॅेर में पिछले कई दिनों से इन बच्चों की पढ़ाई तक चौपट हो रही है। छात्रों ने मांग की है कि तिथि को आगे बढ़ाया जाए तथा प्रक्रिया का सरलीकरण हो जिससे कि सभी छात्र इस योजना का आसानी से लाभ ले सकें।