अधिशासी अधिकारी को लेकर हुआ बवाल
फतहनगर. मंगलवार को अधिशासी अधिकारी को लेकर पालिका में अच्छा खासा नाटक चला। इस नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए। कांग्रेस ने इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्र बना लिया तथा पालिकाध्यक्ष ने नए अधिशासी अधिकारी को ज्वाइनिंग ही नहीं करने दी।
दरअसल विक्रमसिंह चारण अधिशासी अधिकारी के पद पर नव नियुकत होकर पदभार ग्रहण करने आए। पालिकाध्यक्ष ने इस पर विधायक समेत पार्टी के वरिष्ठ लोगों से राय ली। पालिकाध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को लेने से मना कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसजन जमा हो गए। इधर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनिल कुमार डांगी, अशोक कुमार मीणा, पार्षद मन्नालाल चपलोत, भंवरलाल सोनी, राजेश चपलोत, मुकेश पहाडिय़ा, महेश सोनी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता पालिका पहुंचे तथा नए अधिशासी अधिकारी को विधिवत कार्यभार ग्रहण करवाया। माल्यार्पण किया तथा मुंह मीठा करवाया। बकायदा अधिशासी अधिकारी ने आदेशों का हवाला देते हुए रजिस्टर में साइन किए तथा ज्वाईनिंग रिपोर्ट उच्चाधिकारियों की सेवा में प्रेषित कर दी। इधर पालिकाध्यक्ष गोकलचन्द भील ने बताया कि पहले से ही अधिशासी अधिकारी के पद पर गोविंद माली कार्यरत है। इसलिए हमने लेने से मना कर दिया। नए अधिशासी अधिकारी ने उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर किए हैं ऐसे में पालिका में दो-दो अधिशासी अधिकारी हो गए हैं। देखना यह है कि दोनों में से कौन राजनीति की भेंट चढ़ता है।