उदयपुर. सडकें सही रहे, उनकी मरम्मत का कार्य प्रभावी हो, इसके लिए केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय निचले स्तर पर शक्तियों के विकेन्द्रीकरण पर विचार कर रहा है. यह जानकारी केन्द्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी ने उदयपुर के फतह प्रकाश के दरबार हॉल में ऑपरेशन एण्ड मेन्टीनेस ऑफ नेशनल हाईवे की कार्ययोजना एवं समस्याओं विषय पर आयोजित मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की 9 वीं बैठक में अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग बेहतर बने, इसके लिए मंत्रालय सतत् प्रयत्नशील है. अन्य महत्वपूर्ण स$डकों का निर्माण सीमेन्ट कंक्रीट से हो, इसकी संभावनाओं पर विचार किया जायेगा.
बैठक में पॉवर पोईन्ट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से भूतल मंत्रालय द्वारा स$डक निर्माण एवं मरम्मत के लिए किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि स$डकों के निर्माण, रखरखाव एवं हस्तानान्तरण ( ओ.एम.टी.) योजना के तहत 4 से 9 वर्ष दीर्घ अवधि रखरखाव अनुबंध कार्ययोजना भी बनाई गई है।
बैठक में भूतल परिवहन राज्यमंत्री डॉ तुषार ए. चौधरी, सचिव ए.के.उपाध्याय तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
udaipur news
udaipurnews