बंग भवन में होगी विशेष पूजा
Udaipur. नवरात्रा में शनिवार को दुर्गाष्टंमी मनाई जाएगी। रविवार को रामनवमी तथा दोपहर बाद दशहरा यानी विजयादशमी मनाई जाएगी। विजयादशमी पर शहर में आरएसएस का पथ संचलन निकलेगा।
भूपालपुरा स्थित बंग भवन में स्थापित दुर्गा मां की चारदिनी पूजा शुरू हुई। बंग समाज की ओर से चार दिन तक विशेष पूजा अर्चना की जाती है। महास्नान के बाद पूजा अर्चना शुरू होती है जिसमें बलिदान, पुष्पांजलि व भोग मुख्यन आयोजन होता है। अष्टबमी व नवमी के बीच 48 मिनट की माता दुर्गा की संधि पूजा होती है।
दुर्गाष्टमी पर शनिवार को नारायण सेवा संस्थान के बड़ी ग्राम स्थित परिसर में उन निशक्त कन्याओं का पूजन किया जाएगा जिनके नवरात्रि के दौरान पोलियो करेक्शन के ऑपरेशन किए गए हैं। संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल ने बताया कि देश के विभिन्न भागों से ऑपरेशन के लिए परिजनों के साथ आई इन कन्याओं को पूजन के साथ ही वस्त्र, श्रृंगार सामग्री व अन्य उपहार भी भेंट किए जाएंगे तथा उनकी 108 दीपकों से आरती की जाएगी।