Udaipur. अलख नयन मंदिर द्वारा गत 10 से 16 अक्टूबर तक चलाये जा रहे विश्व दृष्टि सप्ताह के तहत विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रम हुए। इसके तहत निर्धन नेत्र रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन कर उन्हें चश्मे वितरित किए गए।
संस्थान की कार्यकारी ट्रस्टी डॅा. लक्ष्मी झाला ने बताया कि संस्थान के मेडिकल डायरेक्टर डॅा. एल. एस. झाला के नेतृत्व में आयोजित इस सप्ताह के तहत सुदूर ग्रामीण एवं आदिवासी कोटड़ा व थूर गांवों के 150 जरूरतमंदो एवं निर्धन नेत्र रोगियों की जांच कर 40 रोगियों के लैंस प्रत्यारोपण कर मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन किये गए। इसी श्रृंखला के तहत आज संस्थान परिसर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के 100 विद्यार्थियों की निशुल्क नेत्र जांच की गई।