जनजाति सम्मेलन को संबोधित करेंगे नरेन्द्र मोदी
Udaipur. भाजपा के 26 अक्टूबर को प्रस्तावित जनजाति सम्मेलन के साथ ही मेवाड़ में चुनावी कार्यक्रम का शंखनाद होगा। सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रधानमंत्री के दावेदार नरेन्द्र मोदी भाग लेंगे।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बुधवार को पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में जनजाति मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जसकौर मीणा ने कहा कि मोदी का मेवाड़ में शंखनाद राजस्थान में ही नहीं अपितु पूरे देश के आदिवासियों के लिए होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश और प्रदेश में जिस तरह से भ्रष्टाचार और घोटाले किये और जो जनविरोधी नीतियां इन्होंने बनाई उसके खिलाफ देश और प्रदेश की जनता इन लोगों को सत्ता से बेदखल करने तैयार खड़ी है। उन्होंने कहा कि मेवाड़ जागेगा तो देश जागेगा।
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि सम्मेलन में भाजपा ने 39 विधानसभाओं में आठ हजार पोलिंग बूथों के करीब डेढ़ लाख कार्यकर्ताओं की सहभागिता का लक्ष्य पार्टी ने रखा है। सम्मेलन और नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन पश्चात् राजस्थान में एक नई फिज़ां बनेगी और उस दिन कांग्रेस की विदाई का समारोह तय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें वातावरण बनाने में महती भूमिका अदा करनी है प्रत्येक कार्यकर्ता आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान कर इस रैली की सफलता सुनिश्चित करे। एक भी पोलिंग बूथ ऐसा नहीं होना चाहिए जिसके दस से बीस कार्यकर्ता इस सभा में उपस्थित न हों। कटारिया ने कहा कि नगर निगम परिसर से कार्यकर्ताओं को मण्डलशः बैनर के साथ ढोल, नगाड़े, थाली मादल, परम्परागत वेशभूषा में नाचते गाते उत्साह के साथ जनता के बीच मुख्य मार्गों से होते हुए स्टेडियम पहुंचेगी जहां पर अपराह्न 4 बजे भाजपा के नायक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी देश की वर्तमान स्थिति और भारतीय जनता पार्टी के सुराज विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
राष्ट्रीय मंत्री एवं यात्रा प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा कि हम लोग देश में परिवर्तन के लिए राजनीति कर रहे हैं। जिस तरह चारभुजा धाम से सुराज संकल्प यात्रा का आगाज हुआ था उसी तरह मेवाड़ के केन्द्र उदयपुर से चुनावी कार्यक्रमों का बिगुल बजने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बार कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए कमर कस ली है। जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुनलाल मीणा ने जनजाति सम्मेलन रैली एवं विशाल आमसभा का सिलसिलेवार ब्यौरा बताया।
बैठक में पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, देहात जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल भाणावत, महापौर रजनी डांगी, पूर्व सांसद महावीर भगोरा, पूर्व मंत्री विरेन्द्र मीणा, पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर, पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया, जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश मीणा, मोर्चा के प्रभारी शिवराम मीणा, प्रदेश प्रतिनिधि मांगीलाल जोशी, कोटड़ा विधायक बाबूलाल खराड़ी, जिला महामंत्री रोशनलाल जैन, डॉ. गीता पटेल, डॉ. किरण जैन आदि उपस्थित थे।