उदयपुर. udaipur के हवाला ग्राम स्थित शिल्पग्राम में अब चाहल-पहल होने लगी है. यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए लोक कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के तले संचालित शिल्पग्राम में अगले माह दस दिवसीय मेला भी लगेगा. इन दिनों यहाँ नृत्य कलाकार पर्यटकों का मनोरंजन करते दिख जाते हैं, वहीं आदिवासी कलाकार अपने पारंपरिक खेल तीर-कमान के साथ रण कौशल भी दिखाते हैं. मेले की तैयारी के तहत मिट्टी की बनी झोंपडियों में सफेद किया जा रहा है.
udaipur news
udaipurnews