सीबीएसई वेस्ट जोन शतरंज प्रतियोगिता 2013
सेन्ट एन्थोनीज व एमडीएस का मिश्रित प्रदर्शन
Udaipur. उर्मी स्कूल बड़ोदा में सम्पन्न सीबीएसई वेस्ट जोन प्रतियोगिता में लेकसिटी के विद्यालय ने उत्कृूष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम चार स्थानों पर आने से चूक गए।
बालक वर्ग में अण्डर-14 व 19 में 6 चक्र व बालिका वर्ग में अण्डर-14 व 19 में 5 चक्रों में प्रतियोगिता हुई। अण्डर-14 बालक वर्ग में 46 विद्यालय, अण्डर-19 बालक वर्ग में 51 विद्यालय, अण्डर-14 बालिका वर्ग में 15 विद्यालय, अण्डर-19 बालिका वर्ग में 16 विद्यालय करीब 9 राज्यों से हिस्सा लेने पहुंचे।
इसमें अण्डर-14 बालक वर्ग में सेन्ट एन्थोनीज, एम.डी.एस., सीपीएस, सेन्ट मेरिज, द स्कोलर एरिना ने क्रमशः नवां, दसवां, बीसवां, तैंतीसवां व 37 वां स्थान हासिल किया। उसी प्रकार अण्डर-19 बालक वर्ग में एम.डी.एस., सेन्ट एन्थोनीज, सीपीएस, सेन्ट्रल एकेडमी हिरण मगरी ने क्रमशः दसवां, ग्यांरहवां, उन्नी सवां व इक्कीीसवां स्थान हासिल किया। अण्डर-14 बालिका वर्ग में सेन्ट एन्थोनीज ने 10वॉ स्थान व अण्डर-19 बालिका वर्ग में सीपीएस, सेन्ट मेरिज व सेन्ट एन्थोनीज ने क्रमशः 6, 11 वां तथा तेरहवां स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में सेन्ट मेरिज के चिन्मय जैन ने 5वें बोर्ड पर खेलते हुए 6 चक्र पश्चात् 4 अंक हासिल कर बोर्ड प्राईज पर कब्जा जमाया।