Udaipur. देर से ही सही, चाहे चुनाव या दिवाली, किसी भी कारण से लेकिन नगर निगम को शहरवासियों की सुध तो आई। सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया। हालांकि इस बार पेवर सड़कों के बजाय बड़ी बड़ी गिट्टियां डाली जा रही हैं।
शहर के किसी भी इलाके में निकल जाएं, आपकी गाड़ी एक बार तो मरम्मत मांग ही लेगी। उदियापोल चौराहे की सड़क का डामरीकरण शुरू हो गया। मुखर्जी चौक की सड़क का डामरीकरण हो चुका है। पेवर रोड कहीं भी नहीं बनी है। क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण शहरवासियों का गुजरना भारी परेशानी का सबब बन गया है। गोवर्धन विलास, सेक्टडर 14, चेटक, हाथीपोल, ठोकर से बाइपास की ओर, सभी तरफ टूटी सड़कें बरबस गाड़ी धीरे चलाने पर मजबूर करती हैं। अब चुनाव आ गए हैं। भाजपा नगर निगम बोर्ड पता नहीं सड़कें सुधरवाने के लिए किसका इंतजार कर रहा था। पहले आंदोलन हुए तो बारिश आ गई। बारिश के निकल जाने का इंतजार करते करते अब दिवाली आ गई और साथ ही साथ चुनाव भी।