जिला विज्ञान एवं प्रश्र मंच शुरू
फतहनगर. बुधवार को फतहनगर स्थित विद्या निकेतन उमावि में शुरू हुए दो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान एवं प्रश्न मंच कार्यक्रम उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विद्या भारती के सचिव रमेशचन्द्र शुकल ने कहा कि विज्ञान को लेकर भारत का इतिहास गौरवशाली रहा है। आज तकनीक का तेजी से विकास हो रहा है लेकिन इसमें स्वदेशी को नहीं भूलें।
भारत ने ज्ञान एवं विज्ञान के क्षेत्र में विश्व को बहुत कुछ दिया है। हमें इसका भान होना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्षता शिक्षाविद् रामेश्वरलाल विजयवर्गीय ने की जबकि वरिष्ठ पत्रकार लोभचंद बंजारा,भूपेन्द्र कुमार गुप्ता,मनोहरलाल कावडिय़ा,भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष बिहारीलाल अग्रवाल व थाना प्रभारी रघुवीरसिंह शेखावत विशिष्ट अतिथि थे। विद्यालय प्रबन्ध सचिव मांगीलाल सॉंखला,मकखनलाल मोर,शांतिलाल सिंघवी आदि भी बतौर अतिथि मौजूद थे।आयोजक संस्थान के प्रधानाध्यापक सुनिल स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने प्रादर्श अवलोकन किया। विज्ञान मेले में जिले के २८ विद्यालयों के बालक-बालिकाएं भाग ले रहे हैं। समापन गुरूवार को दोपहर १२.१५बजे होगा जिसकी अध्यक्षता गिरिराज सोनी करेंगे जबकि मुख्य अतिथि मनोहरलाल कावडिय़ा होंगे।