Udaipur. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संघटक होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अग्रसेन सहायता कोष के तत्वावधान में गुरुवार को हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थिति अग्रवाल धर्मशाला में 267 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इससे पूर्व विद्यापीठ के चांसलर प्रो. भवानीशंकर गर्ग, अग्रसेन सहायता कोष ट्रस्ट के सुरेश गोयल, उपाध्यक्ष आर.पी. गुप्ता, चिकित्सा संयोजक रमेश अग्रवाल, कैलाशचन्द्र अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, सचिव ओम बंसल, राजकुमार बंसल, कैलाश चौधरी, रजिस्ट्रार प्रकाश शर्मा एवं सचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना ने फीता काट कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।
शिविर प्रभारी डॉ. नवीन विश्नो ई ने बताया कि षिविर में कुल 267 लोगों की जांच में 37 लोगो की इसीजी, 150 व्यक्तियों की रक्त जांच एवं मधुमेह, 79 लोगों की चर्म रोग, स्त्री रोग, रक्तचाप, मानसिक रोग, शिशु रोग, मधुमेह तथा जोड़ों की जांच कर उनका निदान किया गया। डॉ. राजन सूद, डॉ. अमीया गोस्वामी, डॉ. बबीता रसीद, डॉ. निवेदिता, श्रवण शर्मा, डॉ. प्रियंका कोठारी, मनोज रायल एवं होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी शिविर में सेवाएं दी।