शहर हुआ मोदीमय
Udaipur. चहुंओर नमो… नमो…। भाजपा के हर बच्चे, युवा, महिला और बुजुर्ग के लिए आकर्षण का केन्द्र और उम्मीदों का चिराग बने नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम भंडारी दर्शक मंडप में जनजाति सम्मेलन एवं आमसभा को संबोधित करेंगे। गत दिनों सलूम्बर में राहुल गांधी की हुई आदिवासी रैली का जवाब देने के लिए भाजपा का इसे कड़ा जवाब माना जा रहा है।
मोदी की सभा यहां के लोगों को कितने वोटों में बदल पाती है, यह तो समय बताएगा लेकिन फिलहाल सभी में मोदी को सुनने की ललक काफी है वहीं प्रशासन भी परेशान है। हालांकि आमसभा में आने वाले लोगों की संख्याो के बारे में भाजपा विधायक गुलाबचंद कटारिया स्पमष्टर रूप से मना कर चुके हैं कि कुछ नहीं कह सकते लेकिन पूरे राज्या से लोग आ रहे हैं। संभवतया काफी संख्याह में लोगों के आने की उम्मीद को देखते हुए ही संभागीय आयुक्त कार्यालय तक एलसीडी स्क्रीन लगाई गई हैं।
प्रशासन परेशान है कि अगर उम्मीयद से अधिक लोग आए तो शनिवा को शहर ठहर जाएगा। सुबह से आलम यही रहेगा तो दिन भर शहरवासियों की आवाजाही निश्चित रूप से प्रभावित होगी।
मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे सुबह 11 बजे वायुयान से दिल्ली से उदयपुर पहुंचेगी। हवाईअड्डे पर पार्टी प्रमुख कार्यकर्ता उनका स्वागत एवं अभिनन्दन करेंगे। फिर टाउनहॉल से निकलने वाली जनजाति रैली बापू बाजार, सूरजपोल, स्थल मंदिर, झीणीरेत चौक, मार्शल चौराहा, मुखर्जी चौक, सिंधी बाजार, बड़ा बाजार, घण्टाघर, मोती चौहट्टा, हरबेन जी का खुर्रा, हाथीपोल, चेटक, गुरु गोविन्द सिंह स्कूल के द्वार से स्टेडियम में प्रवेश करेगी। रैली में कार्यकर्ता पारम्परिक वेशभूषा, ढोल नंगाड़ों, झण्डे, बैनर, पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ नाचते गाते नारेबाजी करते हुए चलेंगे। रैली में वसुन्धरा राजे, गुलाबचन्द कटारिया बग्घी में सवार होकर आमजन का अभिवादन करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और आमजन इस रैली का मुख्य मार्गों पर पुष्पवर्षा के साथ स्वागत करेंगे। मार्ग में व्यापारिक संस्थाओं और संगठनों द्वारा रैली का पेयजल, छाछ, शर्बत, मिल्क रोज आदि से स्वागत करेंगे। रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है।
शहर के चारों ओर से भारी संख्या में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था टाउनहॉल, रेल्वे स्टेशन, श्रमजीवी कॉलेज, आरसीए कॉलेज, फतह स्कूल, गुरू गोविन्द सिंह स्कूल, रेजीडेन्सी स्कूल, मींरा कन्या महाविद्यालय, सहेलियों की बाड़ी रोड़, फिल्ड क्लब, स्वरूप सागर रोड़, रेल्वे कॉलोनी, देत्य मंगरी, सूचना केन्द्र, लोक कला मण्डल के पास की गलियां, यूआईटी के आस पास, पंचवटी सर्कल, इरीगेशन ऑफिस, पीडब्ल्यूडी आफिस, पलटन मस्जिद के पास की गई है।
मोदी दोपहर 3.30 बजे विशेष विमान से डबोक स्थित महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे जहां राष्ट्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, राजस्थान प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी, सहप्रभारी किरीट सौम्मेया, महापौर रजनी डांगी उनका स्वागत व अभिनंदन करेंगे। वहां से मोदी का काफिला देबारी से 76 नम्बर हाइवे होता हुआ सुखेर गौरव पथ, फतहपुरा, सहेली मार्ग, रेल्वे कॉलोनी होते हुए भण्डारी दर्शक मण्डप पहुचेंगे। इस रैली में भाग लेने प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के कई नेता पहुंचेंगे।
भाजपा को उम्मी्द है कि उदयपुर में यह सभा इतिहास रचेगी। सभा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के शहर देहात एवं जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता तन-मन से जुटे हैं। पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, देहात जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल भाणावत, महापौर रजनी डांगी, कुन्तीलाल जैन, जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन लाल मीणा, प्रदेश मंत्री भैरूलाल मीणा, चुन्नीलाल गरासिया, महावीर भगोरा, वन्दना मीणा, विधायक बाबूलाल खराड़ी, गजपालसिंह राठौड़, जिनेन्द्र शास्त्री, नरेश वैष्णव, महेन्द्र औदिच्य, अलका मून्दड़ा, हंसा माली, किरण जैन आदि जनसम्पर्क कर रैली व आमसभा को सफल बनाने में जुटे हैं।
भाजपा नेताओं के दौरे
फतहनगर. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने गुड़ली, ओढ़वाडिय़ा, भैंसड़ा खुर्द, भैंसड़ा कला, खेमली, सांगवा, रख्यावल, घासा, सिंधु, मांडुथल, चीरवा आदि गांवों का दौरा कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं एवं लोगों से सभा में पहुंचने का आग्रह किया। इधर धर्मनारायण जोशी ने देवीलाल डांगी, भंवरलाल डांगी, भैरूलाल डांगी, गंगाराम, किशन पालीवाल आदि के साथ खेमली, सांगवा तथा रख्यावल का दौरा कर सघन जन सम्पर्क किया। आवागमन को कारण बताते हुए मोदी की सभा से दूर वाहन रोके जाने की योजना को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह भी कोई बात हुई कि दस से 20 किलोमीटर दूर से लोगों को पैदल जाना पड़े। दिल्ली जैसे शहर में भी आज दिन तक ऐसा नहीं हुआ।